Breaking News

*हमेशा काम आने वाले कुछ आवश्यक नुस्ख़े..

🔴🟠
*हमेशा काम आने वाले कुछ आवश्यक नुस्ख़े..*

*1..* फीवर तेज होने पर घर की चिकित्सा.. फीवर कम करने के लिए..

*सेंधा नमक 7 ग्राम*
*गाय का घी 5 ग्राम*

सेंधा नमक बारिक पिसा हुआ गाय के घी मे मिक्स करके खुब रगड ले मिक्स करके दोनों को जिससे दोनों आपस मे मिल जाये अच्छी तरह.

*सर पर इसका लेप कर दीजिये माथे पर*

*लाभ..* इसके लेप से तेज बुखार तुरंत कुछ देर बाद हल्का पड़ जाता है और रोगी को सर पर पसीना आ जाता है..

*2* सर्दी खांसी और जुखाम गला दर्द मे उपयोगी पेय..

*अदरक का रस 20 ग्राम* (कपड़े से छान ले अदरक का रस पहले )

*शहद 20 ग्राम*

दोनों को मिक्स करले अच्छे तरिके से..

सुबह शाम पिए 2 से 3 बार इस को.. 20 ग्राम की मात्रा पुरे दिन मे 3 बार मे खत्म कीजिये.. पी कर .

4 से 5 दिन लगा तार करने से सर्दी खांसी जुखाम बिलकुल ठीक हो जाता है..

👉 *नोट..* शुगर पेशेंस शहद की जगह गर्म पानी मे डालकर अदरक का रस पिए.. + साथ मे सितो प्लादी पाउडर (वैदनाथ ) 1 ग्राम की मात्रा गर्म पानी से लीजिये 2 से 3 बार..

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

गर्मी में गर्भवती महिलाएं संतुलित भोजन और पानी अधिक पिये

गर्मी में गर्भवती महिलाएं संतुलित भोजन और पानी अधिक पिये बिल्सी। बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य …

error: Content is protected !!