Breaking News

गर्मी में गर्भवती महिलाएं संतुलित भोजन और पानी अधिक पिये

गर्मी में गर्भवती महिलाएं संतुलित भोजन और पानी अधिक पिये

बिल्सी। बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम सुरक्षा मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की करीब 70 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए सलाह भी दी। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चारु वार्ष्णेय ने गर्भवती महिलाओं को बताया कि मानसिक तनाव, घर की कलह माता के शरीर और मन पर बुरा प्रभाव डालकर बच्चे की प्रगति पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं को चाहिए वह मानसिक तनाव से दूर रहे। गर्मी के मौसम में महिलाओं को उचित एवं संतुलित भोजन की लेने के साथ-साथ पानी की मात्रा को अधिक लेना चाहिए। जिससे गर्मी में होनेे वाले रोगों से दूर रहे सके। इस मौके पर डा.जयश्री शर्मा, सुमन शर्मा, शशिवाला, खुशबू, प्रतिक्षा आदि मौजूद रही।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

दो दो गिलास पी जाएंगे अगर इस तरीके से दूध बनाकर देंगे। *दूध मसाला पाउडर*

⬛⬜ दो दो गिलास पी जाएंगे अगर इस तरीके से दूध बनाकर देंगे। *दूध मसाला …

error: Content is protected !!