Breaking News

अटेंडेंस नहीं हुई लॉक, नहीं मिला शिक्षकों को मार्च का वेतन

अटेंडेंस नहीं हुई लॉक, नहीं मिला शिक्षकों को मार्च का वेतन

बिल्सी। अटेंडेंस लॉक नहीं होने के कारण नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को गत मार्च महीने का वेतन नहीं मिला। आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे शिक्षकों और कर्मचारियों ने अब बीएसए को पत्र भेजकर वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को प्रत्येक महीने की 21 तारीख को निर्धारित पोर्टल पर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की अटेंडेंस लॉक करनी होती है। नगर क्षेत्र में तीन परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों ने नगर शिक्षाधिकारी के माध्यम से बीएसए को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बीते मार्च माह में प्रधानाध्यापकों ने समस्त स्टाफ की निर्धारित तिथि पर अटेंडेंस लॉक की थी। लेकिन जब इन स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन नहीं मिला तो उनमें खलबली मची। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों से इस बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि उनके द्वारा अटेंडेंस लॉक करने के बाद संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों ने उनकी उपस्थिति को लॉक नहीं किया, जिसकी वजह से उनका वेतन आहरित नहीं हुआ है। अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र शुरू हो जाता है ऐसी स्थिति में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने बच्चों की कॉपी किताबें और स्कूल की फीस अदा करने के लिए आर्थिक दिक्कतें खड़ी हो गई है। आर्थिक समस्या से जूझ रहे शिक्षकों ने बीएसए से मार्च महीने का वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प बिल्सी। अरिहंत वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान में …

error: Content is protected !!