Breaking News

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन*

*फ्यूचर लीडर्स स्कूल में टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन*

बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में बुधवार को
विद्यालय आधारित चल रहे विश्व टीकाकरण सप्ताह दिनांक 24 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 के अन्तर्गत  डी.पी.टी. बूस्टर या टी.डी. दवा का टीकाकरण कराया गया। जिसके अन्तर्गत कक्षा 5 के विद्यार्थियों  को डी०पी०टी० बूस्टर-2 या टी०डी० के टीके लगाए गए। विद्यालय में टीकाकरण के लिए सपना सक्सेना (ए. एन. एम) तथा उनके सहयोगी भी उनके साथ रहे जिन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों का सावधानी पूर्वक टीकाकरण किया। विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने कहा कि डीटीपी 3 गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए तैयार की गई एक वैक्सीन है। ये बच्चों को डिप्थीरिया, टिटनस, और पर्टुसिस बीमारियों से बचाता है तथा स्वस्थ और बिमारी रहित शरीर का निर्माण करता है। इस अवसर पर विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि अगर बच्चों का इम्यून सिस्टम मजबूत नहीं होता है तो भी बच्चों को यह बीमारी हो सकती है जिस कारण शिक्षा में अवरोध आ सकता है तथा इस टीकाकरण के माध्यम से हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को डीपीटी या टीडी से सम्बन्धित बीमारियों के बारे में बताकर टीकाकरण अभियान का महत्व बताया। इस अवसर पर  अकेडमिक हेड सी.के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, रूबी मौर्य, आर. डी. शर्मा,  विशेष चौहान, , अंकित राठौर,  मुनीश शर्मा, प्रशांत सिंह,
 दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा,  ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव,  रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ़्शीन सिद्दीकी,  रंजना राठौर,  गौतम, दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया पटेल, निशा सलमानी, रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, तनुष्का माहेश्वरी  और प्रिंस परमार उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

अन्तर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों हेतु अन्तर्सदनीय खेल …

error: Content is protected !!