बदायूं की तहसील बिसौली के अंतर्गत परौली ग्राम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में परशुराम कवि सम्मेलन एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम गांव के ब्राह्मण युवा बच्चों ने एक टीम बनाकर कार्यक्रम को सही ढंग से सजाने के साथ-साथ सफल बनाने का काम भी किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विक्की भरतौल एवं विशिष्ट अतिथि विवेक मिश्रा जी,विवेक शर्मा जी एवं सभी कवियों और गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों के द्वारा मां सरस्वती और भगवान परशुराम जी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मां शारदे की आराधना करी। जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों से कविगण उपस्थित हुए डाॅ सौरभ कांत शर्मा जी सम्भल से, सात्विक नीलदीप जी अयोध्या से, डॉ प्रशांत देव मिश्रा जी एटा से,गोपाल पांडे जी औरैया से, प्रिया वशिष्ठ बिसौली से और इस कार्यक्रम के सूत्रधार कवि आकाश पाठक परौली इन सभी कवियों ने अपनी अपनी कविताओं से श्रोताओं को हंसाने व जागरूक करने का काम किया। कार्यक्रम देर रात तक चला। इसी के साथ-साथ बीच-बीच में जलपान की व्यवस्था भी होती रही। कार्यक्रम में विशेष श्रोता के रूप में श्री राम राम रक्षपाल मिश्रा, श्री हरिशंकर पाठक जी,श्री राजपाल शर्मा जी, श्री राम सुमिरन गोले जी, श्री चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी जी,श्री अनिल लाला जी, श्री अजय पाठक जी,गौरव मिश्रा, सोनू माथुर भुवनेश सागर,चीटू सक्सेना आदि और पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं उपस्थित रही।
