Breaking News

राजस्व टीम ने चकबंदी के समय से काबिज सरकारी चकरोड की जमीन कब्जा मुक्त कराई

राजस्व टीम ने चकबंदी के समय से काबिज सरकारी चकरोड की जमीन कब्जा मुक्त कराई
बिसौली – बीते दिन बुधवार को बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने राजस्व टीम के साथ मिलकर सरकारी चकरोड की जमीन दबंगों से कब्जा मुक्त करने को अभियान चलाया जिसमें बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव तालिब नगर में पुरानी चकबंदी के समय से ही दबंगों द्वारा कब्जाए सरकारी चकरोड को ट्रैक्टर से जुताई करवाकर कब्जा मुक्त कराया ।
नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान लगातार चलाया जाएगा ।
इस दौरान नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव , पुलिस टीम व विकास विभाग की संयुक्त टीम , राजस्व निरीक्षक राजेश शर्मा , लोकपाल सिंह , पंकज कुमार , शोभित कुमार रफीक आदि मौजूद रहे ।
यह जानकारी बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने दी ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

10 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

10 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन बदायूँ: 28 अप्रैल। अपर जिला एवं …

error: Content is protected !!