राजस्व टीम ने चकबंदी के समय से काबिज सरकारी चकरोड की जमीन कब्जा मुक्त कराई
बिसौली – बीते दिन बुधवार को बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने राजस्व टीम के साथ मिलकर सरकारी चकरोड की जमीन दबंगों से कब्जा मुक्त करने को अभियान चलाया जिसमें बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव तालिब नगर में पुरानी चकबंदी के समय से ही दबंगों द्वारा कब्जाए सरकारी चकरोड को ट्रैक्टर से जुताई करवाकर कब्जा मुक्त कराया ।
नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान लगातार चलाया जाएगा ।
इस दौरान नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव , पुलिस टीम व विकास विभाग की संयुक्त टीम , राजस्व निरीक्षक राजेश शर्मा , लोकपाल सिंह , पंकज कुमार , शोभित कुमार रफीक आदि मौजूद रहे ।
यह जानकारी बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने दी ।
