सदर विधायक/पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के आवास पर हरीबोल सेवा समिति द्वारा हाईस्कूल एव इंटर के टॉप 10 पास छात्र छत्राओं को स्मृति चिन्ह, पटका पहनाकर, हेलमेट देकर सम्मनित किया।
इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मेधावी छात्र छात्राओं का यहां सम्मान किया जा रहा है आप लोगो को अपना अगला लक्ष्य तय करना है और आपने जो लक्ष्य बनाया है उस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आपको पढ़ाई करनी है अगर आपने मन मे ठान लिया कि मुझे यह बनना है तो आप निश्चित बनोगे
सदर विधायक ने कहा कि लक्ष्य न ओझल होने पाए कदम बढ़ाता चल मंजिल तेरे पग चूमेगी आज नही तो कल
आपने जिले में स्थान लाकर अपने माता पिता गुरु, परिवार का नाम रोशन किया है मैं हरीबोल महाराज से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ आप लोग अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करे।
इसके साथ साथ हमारी समिति सभी को निःशुल्क हेलमेट वितरण कर रही है आप सभी अपने परिजनों से अबस्य यह आग्रह करे कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट आवश्य लगाए।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रामप्रवेश यादव,जितेंद्र गुप्ता,अनेकपाल पटेल सुधीर श्रीवास्तव, विश्वजीत गुप्ता,हर्षवर्धन राजपूत, डॉ राजेश वर्मा सुरजीव गुप्ता राजीव सिंह गौर,अंकित मौर्य, एम पी सिंह राजपूत, अरशद अल्वी, हिमांशू कठेरिया आदि समिति के पदाधिकारियों सहित छात्र छात्राओं के माता पिता उपस्थित रहे।
