Breaking News

05 मई को सीवर व सैप्टिक टैंक सफाई श्रमिकों को होगा सुरक्षा किट्स व आयुष्मान कार्ड का वितरण

05 मई को सीवर व सैप्टिक टैंक सफाई श्रमिकों को होगा सुरक्षा किट्स व आयुष्मान कार्ड का वितरण
बदायूँ: 02 मई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तन्त्र के लिए राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र कार्रवाई (नमस्ते) योजनान्तर्गत चयनित कुल 144 सीवर व सैप्टिक टैंक सफाई श्रमिकों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पी0पी0ई0 किट्स), आपातकालीन प्रतिक्रिया स्वच्छता इकाई (ईआरएसयू) सेफ्टी डिवाइस किट्स तथा पात्र सैप्टिक टैंक सफाई श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड हेतु ई0के0वाई0सी0 का वितरण मा0 राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार श्री बी0एल0 वर्मा जी द्वारा 05 मई 2025 को दिन सोमवार को अपराह्न 03ः00 बजे से डायट परिसर स्थित ऑडीटोरियम में आयोजित किया जायेगा।
डीएम ने कार्यक्रम को भव्य एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न करानेे के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नोडल अधिकारी नामित किया है साथ ही सुरक्षा, पेयजल, साफ-सफाई, सजावट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की व्यवस्था के लिए सम्बंधित अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपा है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्त लाभार्थियों को डायट परिसर में समय से लाने की व्यवस्था करनेे तथा अन्य विभिन्न बिन्दुओें पर निर्देशित किया है।
—-

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

सदर विधायक/ पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के आवास पर जोरदार स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का बदायूँ आगमन पर सदर विधायक/ पूर्व राज्यमंत्री महेश …

error: Content is protected !!