Breaking News

नगर के पी इंटर कॉलेज की दो छात्राओं ने जनपद में मारी बाजी।

नगर के पी इंटर कॉलेज की दो छात्राओं ने जनपद में मारी बाजी।
सहसवान नगर के पी इंटर कॉलेज की दो छात्राओं ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल की परीक्षा में छात्राएं सृष्टि यादव पुत्री प्रदीप यादव ने 600 में से 531 अंक प्राप्त किये इसी तरह गोसिया पुत्री मोहम्मद अहमद ने हाई स्कूल परीक्षा में 600 में से 530 अंक प्राप्त कर सहसवान का नाम रोशन किया इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा श्री राधा कृष्ण मेमोरियल हाई स्कूल से प्राप्त की थी उसके बाद नगर के पी इंटर कॉलेज में छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर नगर का नाम रोशन किया सृष्टि ने बताया कि भाई साहब ने कड़ी मेहनत से पढ़ाया मे व मेरा परिवार इस उपलब्धि पर भाई साहब का शुक्रिया करते हैं मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया नगर में इन दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

रेल पथ की मरम्मत के चलते 30/B रेलवे फाटक आज से लेकर चार दिन तक बंद रहेगा

रेल पथ की मरम्मत के चलते 30/B रेलवे फाटक आज से लेकर चार दिन तक …

error: Content is protected !!