Breaking News

विद्यार्थी का हुआ सम्मान समारोह मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने दीप प्रज्वलित किया।

सत्यदेव विद्यापीठ जवाहरनगला म्याऊं  में सत्र 2025 मेधावी विद्यार्थी का हुआ सम्मान समारोह मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने दीप प्रज्वलित किया।
.
  म्याऊं :शुक्रवार को सत्यदेव इंटर कालेज में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह” का किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रवेश कुमार एव विशिष्ठ अतिथि खडगी लाल (समाजसेवी) रहे। माध्यमिक शिक्षा परिषद 2025  हाई स्कूल इंटर में जनपद बढ़ाई में टॉप टेन सूची में सत्यदेव विद्यापीठ  जवाहरनगला  के छात्र अंकित शर्मा ने बदायूँ में चतुर्थ स्थान इंटरमीडिएट में प्राप्त कर विद्यालय एव क्षेत्र का नाम रोशन किया है।बताया जाता है कि छात्र अंकित शर्मा विद्यालय  में ही रहकर अध्ययन करता था और बढ़ा ही सीधा स्वभाव का लड़का है और मूल रूप से गौत्ररा ग्राम पंचायत का निवासी है पिता दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते है घर की भी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है माता का निधन बचपन में ही हो गया तो उसने कुछ बनने की ठानी है और बड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करता है इसलिए उसकी मेहनत  रंग लाई उसने बदायूं जनपद में चौथे नंबर पर लाकर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिला विद्यालय निरीक्षक ने अमित शर्मा को प्रतीक चिन्ह व इक्कीस सौ रुपए का चेक देकर सम्मान किया।  और उसे शुभकामनाएं दी कहा कि जहां भी मेरी जरूरत पढ़े तो मैं हर संभव मदद करने को तैयार हूं उन्होंने सत्यदेव कालेज के प्रबंधक और प्रिंसिपल व स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की ।जिला विद्यालय निरीक्षक ने कालेज के हाईस्कूल / इण्टर के टॉप टेन छात्र छात्रों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा “कि बच्चे लगन य मनोयोग से पढ़ाई करें। जो छात्र मेधावी सूची में नहीं है। वह भी सच्ची निष्ठा के साथ अध्ययन करें उसे सफलता जरूर मिलेगी। अकिंत शर्मा ज�

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

निष्पादन अनुदान से ग्राम पंचायत बिनावर में होेंगे विकास कार्य, डीएम ने ली बैठक

निष्पादन अनुदान से ग्राम पंचायत बिनावर में होेंगे विकास कार्य, डीएम ने ली बैठक बदायूँ: …

error: Content is protected !!