▪️ *थाना दातागंज पुलिस का सराहनीय कार्य*
▪️ *दो माह से लापता चल रहे व्यक्ति को परिवार से मिलाया ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री कृष्ण कुमार तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव कुमार विश्नोई के नेतृत्व मे आज दिनांक 02.05.25 को निरीक्षक अपराध उमेश कुमार मय है0कां0 433 हरीश कुमार व कां0 1734 पंकज कुमार के बैंक चैकिंग व देखरेख शांति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम में इलाका थाना हाजा क्षेत्र गस्त के दौरान बेलाडांडी रोड पर बब्लू होटल (ढावा) के पास एक मंद बुद्धि व्यक्ति भटकता हुआ मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम लीलाधर पुत्र बुलाकीराम जाति किसान निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना बरखेडा जिला पीलीभीत उम्र करीब 25 वर्ष जो करीब दो माह से घर से गुम हो गया था । थाना दातागंज पुलिस द्वारा पूछताछ के उपरान्त लीलाधर उपरोक्त के परिजनो को द्वारा दूरभाष से सूचना दी गयी। सूचना पर परिजन थाना उपस्थित आये । लीलाधर उपरोक्त को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया।