नगर पालिका बदायूं की गौशाला में समस्याओं को लेकर आज पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष फातमा रजा से मिले, नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व मंत्री व विधयाक आबिद रजा ने तत्काल गौशाला के जिम्मेदार लोगों को बुला कर कमियों के लिए फटकारा, उपचार हेतु पशु चिकित्सक के निरंतर ना आने पर नाराजगी जताई और प्रतिदिन गौशाला में पशु चिकित्सक भेजनें के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को लिखा पत्र । साथ ही कहा गौवंश का संरक्षण सरकार की नीति के साथ साथ हमारा भी कर्तव्य है। पालिका अध्यक्ष की इस तत्काल कार्यवाही के लिए विकेंद्र शर्मा ने धन्यवाद दिया.
