आज पुलिस परेड ग्राउंड में कांस्टेबल के प्रशिक्षण में हार्टफुलनेस संस्था के तीन दिवसीय शिविर के प्रथम दिवस में ध्यान और उसकी आवश्यकता के ऊपर विस्तार से चर्चा हुई। शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र द्वारा कहा गया कि आजकल की भागदौड की जिंदगी में हम सभी को शांति के कुछ क्षणों की आवश्यकता है ऐसे में ध्यान जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। प्रतिसार निरिक्षक इंद्रजीत सिंह द्वारा कहा गया कि जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अर्जुन की तरह चिड़िया की आंख पर सटीक निशाना लगाने के लिए मानसिक एकाग्रता की आवश्यकता है, जो ध्यान से सम्भव है। जोनल कोआर्डिनेटर अनुज सक्सेना द्वारा कहा गया कि पुलिस कार्मिकों की सेवा में अक्सर कठिन हालातों का सामना भी करना पढ़ता है और वहां महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने होते हैं, ऐसी परिस्थितियों में हमारा ध्यान मयी हृदय हमको सही संकेत प्रदान कर सकता है। इस अवसर पर आर सी टी प्रभारी दिनेश कुमार, आर सी टी मेजर अनिल यादव एवं पीटीआई शिवकुमार उपस्थित रहे।
हार्टफुलनेस स्वयंसेवक संजीव कुमार सिंह का सहयोग रहा।
