Breaking News

डीएम ने किया राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण

बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुक्रवार को राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी किताबों को ई-ग्रंथालय पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा। साथ ही किताबों के सेक्शन वाइज कैटलॉग बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पुस्तकालय के प्रथम तल पर हॉल बनवाने के लिए कार्यदायी संस्था से निरीक्षण भी करवाने केे लिए कहा।
पुलिस लाइन चौराहे के निकट शिक्षा विभाग कार्यालय के परिसर में स्थापित राजकीय जिला पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी व अन्य आमजन किताबों का अवलोकन कर ज्ञान, संस्कार व शिक्षा प्राप्त करते हैं। जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होती हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुस्तकालय के प्रथम तल में  अगर एक अन्य हाल बनाया जा सकता है तो इसके लिए कार्यदायी संस्था से इसका निरीक्षण करवा लें और उस संबंध में आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि एक अन्य हाल प्रथम तल में बन जाने से पुस्तकालय में अधिक से अधिक लोग ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय में 16 हजार किताबें हैं इन सभी का विवरण ई-ग्रंथालय पोर्टल पर अपलोड करें। उनके संज्ञान में लाया गया कि अभी तक 05 हजार किताबें पोर्टल पर अपलोड कराई जा चुकी हैं। शेष पर कार्य जारी है। उन्होंने किताबों का सेक्शन वाइज कैटलॉग बनाने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवेश कुमार, प्रभारी पुस्तकालय अध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

टीएमयू के एफओई की 10 मई को होगी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग- एफओई के कंप्यूटर साइंस एवम् इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन …

error: Content is protected !!