Breaking News

27 मई तक कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु इच्छुक संस्थायें करें ऑनलाइन आवेदन

27 मई तक कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु इच्छुक संस्थायें करें ऑनलाइन आवेदन
बदायूँ: 09 मई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को ‘ओ लेवल’ एवं ‘सी0सी0सी0’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण का कोर्स कराने हेतु जनपद की ऐसी संस्थायें, जो भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त (आवेदन की अंतिम तिथि तक संस्थाओं की मान्यता वैलिड हो) हों, प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की बेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर 13 से 27 मई 2025 तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। प्रशिक्षण हेतु दिशा-निर्देश समय-सारणी ऊपर दी गई बेबसाइट पर भी प्रदर्शित है।
उन्होंने बताया कि संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त उसकी हार्डकॉपी समस्त अभिलेखों एवं उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित 27 मई 2025 तक अथवा इसके पूर्व ही जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष सं0 118, विकास भवन, बदायूँ में अनिवार्य रूप से जमा कर सकते हैं।
—–

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

मारपीट के मामले में चार पर हुई एफआईआर

मारपीट के मामले में चार पर हुई एफआईआर बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव शहवाजपुर में …

error: Content is protected !!