Breaking News

ग्राम पंचायत विकास योजना व मॉडल ग्रामों पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ग्राम पंचायत विकास योजना व मॉडल ग्रामों पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बदायूँ: 09 मई। जनपद के विकास भवन सभागार में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, समस्त खंड विकास अधिकारियों, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा सचिव एवं प्रधान तथा डी0पी0एम0 की आवश्यक ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0पी0डी0पी0), पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (पी0डी0आई0), ई ग्राम स्वराज तथा मॉडल ग्राम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला में बरेली मंडल द्वारा कार्यशाला का आयोजन करते हुए मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें उनके द्वारा पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (पी0डी0आई0), ग्राम पंचायत विकास योजना, ई ग्राम स्वराज, मॉडल ग्राम पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन एवं ग्राम पंचायतों के समग्र विकास हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए गए।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं पर अपेक्षित प्रगति प्राप्त कर जनपद की ग्राम पंचायतों को देश स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यशाला के समापन पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
—–

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

जल्द पूरा हो जाएगा बिल्सी रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण

जल्द पूरा हो जाएगा बिल्सी रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण सोमवार को आरएम ने किया …

error: Content is protected !!