अनियंत्रित ई-रिक्शा पटला, वृध्दा की दबकर हुई मौत
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नागरझूना में बृहस्पतिवार की शाम एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे दबने से गांव की एक वृध्दा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव नागरझूना निवासी मायादेवी (75) पत्नी टीकाराम बृहस्पतिवार की शाम नगर से कुछ सामान खरीदने के बाद वापस अपने गांव को ई रिक्शा में बैठ कर जा रहीं थी। गांव में घुसते ही कुंवरपाल सिंह के घर के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ई रिक्शा के नीचे मायादेवी दब गईं। जबकि अन्य सवारी छिटककर दूर जा गिरीं। लोगों ने आनन-फानन ई रिक्शा के नीचे से मायादेवी को बाहर निकाला। तब तक मायादेवी गंभीर रुप से घायल हो चुकी थी। लोगों ने उसे चिकित्सकों को दिखाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद घटना का सूचना पुलिस को दी। जिस पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहले उसका पंचनामा भरा और शव पीएम को भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई।