Breaking News

*थाना उझानी पुलिस द्वारा लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण

*थाना उझानी पुलिस द्वारा लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण,पुलिस मुठभेड़ में 04 शातिर अभियुक्तगण को मय अवैध शस्त्र तथा लूटी गई धनराशि में से कुल 6000/-रु0 सहित गिरफ्तार किया गया*।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत,अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में दिनाँक 18-04-2025 को कस्बा उझानी में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभि0गण 1.संजय यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी रामलीलानगला गंजशहीदा कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ 2.आकाश गुर्जर पुत्र स्व0 रामवीर सिंह निवासी गंगानगर कालोनी विकास नगर आरती पब्लिक स्कूल के पास थाना सुभाषनगर जनपद बरेली 3. प्रियांश शर्मा उर्फ प्रशान्त उर्फ पण्डित पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा निवासी वार्ड न0 12 शान्ति बिहार थाना सुभाषनगर जनपद बरेली 4. जगवीर उर्फ झुन्नी उर्फ सिंघम पुत्र शिवपाल यादव निवासी ग्राम मुगरिया नगला थाना उसहैत जनपद बदायूँ को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के पास से 02 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं । जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु0अ0सं0 186/25 धारा 109,3(5) BNS व 3/25 (1-B)a आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभि0गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः* – दिनांक 18.04.2025 की शाम 10 बजे के आसपास थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत मो0 गंजशहीदा में श्री सुधीर उर्फ राजकुमार की दुकान के गल्ले से दो अज्ञात लड़कों द्वारा 70,000/- रुपये निकालकर गली में मोटर साइकिल लेकर खड़े अपने तीसरे साथी के साथ भाग गये । इस सम्बन्ध में वादी श्री सुधीर कुमार की लिखित तहरीर के आधार पर थाना उझानी पर मु0अ0सं0- 152/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत था । इस घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त प्रियांशु शर्मा उर्फ पण्डित एवं घटना को कारित कराने वाले अभियुक्त संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है । इनके साथ इनके अन्य दो साथी आकाश गुर्जर व जगवीर उर्फ झुन्नी उर्फ सिंघम भी गिरफ्तार हुए है।

*पूछताछ का विवरणः-* अभियुक्त संजय ने बताया कि वह दुकानदार सुधीर उर्फ राजकुमार के मोहल्ले गंजशहीदा का ही रहने वाला है तथा दुकानदार से भली भाँति परिचित है,अक्सर इनकी दुकान पर आता जाता रहता है । संजय यादव पूर्व में बलात्कार के मामले में जेल में निरुद्ध रहा है । इस दौरान इसकी मुलाकात अपराधिक प्रवृत्ति के इरफान पुत्र इश्तकार निवासी कादरचौक से हो गयी थी । इरफान के माध्यम से इसकी मुलाकात बरेली के रहने वाले रवि बिहारी, प्रियांशु शर्मा उर्फ पण्डित व दीपक पटेल से करायी । इन लोगों के साथ मिलकर संजय यादव ने दुकानदार सुधीर उर्फ राजकुमार के यहाँ घटना कारित करने की योजना बनायी और योजना के अनुसार दिनांक 18.04.25 को बरेली रहने वाले अपने तीन दोस्तों रवि बिहारी, दीपक पटेल व प्रियांशु शर्मा उर्फ पंडित को शाम के समय उझानी बुलाया और यहाँ पर इरफान भी कादरचौक से उझानी आ गया । इरफान ने इन तीनों को घटना करने के लिए अपनी स्पलेण्डर मोटर साइकिल दे दी । इरफान और संजय यादव दोनों एक साथ संजय यादव के घर पर रुक गये । ये तीनों घटना करने के लिए दुकान के पास गये प्रियांशु शर्मा मोटर साइकिल लेकर दुकान के पिछली वाली गली में खड़ा रहा तथा रवि बिहारी व दीपक पटेल ने दुकान पर जाकर तमंचा दिखाकर गल्ले से रुपये निकाल लिये, फिर तीनों मोटर साइकिल पर बैठकर फरार हो गये । इनके द्वारा घटना में करीब 30,000/- रुपये मिलना बताया गया है । प्रत्येक के हिस्से में 6000/- रुपये आये है ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त इरफान थाना कुवंरगांव से तथा अभियुक्त दीपक पटेल कुछ दिन पूर्व थाना बारादरी जनपद बरेली से गिरफ्तार होकर जेल में निरुद्ध है। अभियुक्त रवि बिहारी की तलाश की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1. संजय यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी रामलीलानगला गंजशहीदा कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ
2. आकाश गुर्जर पुत्र स्व0 रामवीर सिंह निवासी गंगानगर कालोनी विकास नगर आरती पब्लिक स्कूल के पास थाना सुभाषनगर जनपद बरेली
3. प्रियांश शर्मा उर्फ प्रशान्त उर्फ पण्डित पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा निवासी वार्ड न0 12 शान्ति बिहार थाना सुभाषनगर जनपद बरेली
4. जगवीर उर्फ झुन्नी उर्फ सिंघम पुत्र शिवपाल यादव निवासी ग्राम मुगरिया नगला थाना उसहैत जनपद बदायूँ ।

*बरामदगीः-*
1- 02 तमंचे 315 बोर, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस ।
2- लूटी गयी धनराशि में से 6000/- रुपये।

*अभियुक्त जगवीर उर्फ सुन्नी का आपराधित इतिहासः-*
1. मु.अ.सं. 231/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उसहैत जनपद बदायूँ ।
2. मु.अ.सं. 232/2018 धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उसहैत जनपद बदायूँ
3. मु.अ.सं. 095/2020 धारा 411 भादवि थाना उसावा जनपद बदायूँ ।
4. मु.अ.सं. 229/2024 धारा 87 बीएनएस थाना उसहैत जनपद बदायूँ ।
5. मु.अ.सं. 122/2020 धारा 379/411 भादवि थाना कादरचौक जनपद बदायूँ
6. मु.अ.सं. 526/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थाना उझानी जनपद बदायूँ
7. मु.अ.सं. 401/2022 धारा 379/411 भादवि थाना उझानी जनपद बदायूँ ।
8. मु.अ.सं. 186/25 धारा 109/3(5) BNS व 3/25 (1-B)a आर्म्स एक्ट थाना उझानी, बदायूँ।
9. मु.अ.सं. 152/25 धारा 309(4) बीएनएस वृद्धि धारा 61 बीएनएस थाना उझानी, बदायूँ

*अभियुक्त प्रियांशु उर्फ प्रशान्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु.अ.सं. 515/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुभाषनगर, बरेली ।
2. मु.अ.सं. 318/2023 धारा 120बी, 392,411 भादवि थाना प्रेमनगर, बरेली ।
3. मु.अ.सं. 186/25 धारा 109/3(5) BNS व 3/25 (1-B)a आर्म्स एक्ट थाना उझानी, बदायूँ ।
4. मु.अ.सं. 152/25 धारा 309(4) बीएनएस वृद्धि धारा 61,317(2) बीएनएस थाना उझानी, बदायूँ।

*अभियुक्त आकाश गुर्जर का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु.अ.सं. 576/2024 धारा 3/25//27 A Act व 109,115(2),308(5),309(4),351(2),351(3) BNS थाना सुभाषनगर, बरेली
2. मु.अ.सं. 582/2024 धारा 351(2),351(3),352 बीएनएस थाना सुभाषनगर, बरेली ।
3. मु.अ.सं. 413/2023 धारा 120व,147,148,149,307,427,504,506 भादवि थाना कोतवाली, बरेली ।
4. मु.अ.सं. 186/25 धारा 109/3(5) BNS व 3/25 (1-B)a आर्म्स एक्ट थाना उझानी, बदायूँ ।
5. मु.अ.सं. 152/25 धारा 309(4) बीएनएस वृद्धि धारा 61 बीएनएस थाना उझानी, बदायूँ ।

*अभियुक्त संजय यादव का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु.अ.सं. 412/2017 धारा 328,376,506 भादवि व 3(2)(5) एससी / एसटी एक्ट थाना उझानी, बदायूँ।
2. मु.अ.सं. 186/25 धारा 109/3(5) BNS व 3/25 (1-B)a आर्म्स एक्ट थाना उझानी, बदायूँ ।
3. मु.अ.सं. 152/25 धारा 309(4) बीएनएस वृद्धि धारा 61,317(2) बीएनएस थाना उझानी, बदायूँ ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बिना भेदभाव के विकास कार्य सतत रूप से चलते रहेगें- महेश गुप्ता

बिना भेदभाव के विकास कार्य सतत रूप से चलते रहेगें- महेश गुप्ता सवा करोड़ की …

error: Content is protected !!