सड़क सुरक्षा की अनूठी पहल: विधायक महेश चंद्र गुप्ता का मिशन हेलमेट
उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों से व्यथित होकर भाजपा विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अनूठी पहल शुरू की है। वे बाइक सवारों को निशुल्क हेलमेट वितरित कर रहे हैं ताकि सड़क हादसों में सिर की चोटों से होने वाली मौतों को रोका जा सके।
एक प्रेरणादायक संकल्प
विधायक महेश चंद्र गुप्ता पहले भी लोककल्याण के लिए अजीबोगरीब प्रतिज्ञाएँ लेते रहे हैं। वे अपने दृढ़ संकल्पों और कठोर प्रतिज्ञाओं के लिए पहले से प्रसिद्ध हैं, जिससे उन्हें ‘भीष्म प्रतिज्ञाएँ’ लेने वाला नेता कहा जाता है। जब देश में आतंकवाद चरम पर था, तब उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं हो जाता, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। इसी प्रकार, कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने अन्न त्यागने का संकल्प लिया था और इन दोनों प्रतिज्ञाओं को वर्षों तक निभाया। लेकिन इस बार उन्होंने एक नया मार्ग चुना है – लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें मुफ्त हेलमेट प्रदान करना।
हेलमेट: जीवन रक्षक कवच
महेश गुप्ता का मानना है कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर मौतें सिर की चोटों के कारण होती हैं। इसलिए वे इसे जीवन रक्षक कवच मानते हुए बाइक सवारों को हेलमेट वितरित कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे हर व्यक्ति से यह प्रण भी करवा रहे हैं कि वे हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएँगे।
हरि बोल सेवा समिति का योगदान
विधायक गुप्ता की यह पहल उनकी स्वयं की संस्था ‘हरि बोल सेवा समिति’ के माध्यम से संचालित हो रही है। अब तक समिति द्वारा 3,000 से अधिक हेलमेट वितरित किए जा चुके हैं। हाल ही में, कजीरगंज में समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में 500 हेलमेट वितरित किए गए।
चौराहों पर जागरूकता अभियान
महेश गुप्ता रोजाना किसी व्यस्त चौराहे पर रुककर बिना हेलमेट जा रहे बाइक सवारों को समझाते हैं, फिर उन्हें हेलमेट देकर उनसे वचन लेते हैं कि वे इसे अवश्य पहनेंगे।
शुभ कार्य से हुई मिशन की शुरुआत
इस मिशन की शुरुआत एक सामूहिक विवाह समारोह से हुई थी। जब विधायक से वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने बेटियों से यह वचन लिया कि वे अपने पतियों को बिना हेलमेट बाइक चलाने नहीं देंगी। इस प्रेरणादायक पहल से मिशन हेलमेट को नया आयाम मिला।
संकल्प: हर बाइक सवार तक हेलमेट पहुँचाना
विधायक महेश गुप्ता का लक्ष्य है कि बदायूँ जिले में हर बाइक सवार को हेलमेट उपलब्ध कराया जाए। उनका यह अभियान अनवरत जारी रहेगा और हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
समाज के लिए संदेश
हेलमेट वितरण कार्यक्रम में विधायक गुप्ता ने कहा, “जान कीमती है, इसे बचाने के लिए हेलमेट जरूर पहनें। मेरा संकल्प है कि इस जिले में कोई भी बाइक सवार बिना हेलमेट न दिखे। हरि बोल सेवा समिति इस संकल्प को पूरा करने में जुटी है।”
विधायक महेश चंद्र गुप्ता की यह पहल सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल है, जो न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रेरणा बन सकती है।