Breaking News

मदर्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लिया पिकनिक मे राइड्स का आनंद

मदर्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लिया पिकनिक मे राइड्स का आनंद।
उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल बदायूं के विद्यार्थियों के लिए शनिवार 17 मई 2025 को एक दिवसीय पिकनिक का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने विभिन्न राइड्स का आनंद लिया।
पिकनिक का आयोजन बरेली स्थित फनसिटी में किया गया, जहाँ बच्चों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया, जैसे कि वाटर पार्क, ऐम्यूज मेंट पार्क राइट्स आदि । बच्चों ने झूलों का भी भरपूर आनंद लिया।
पिकनिक के दौरान बच्चों को पौष्टिक नाश्ता और स्वादिष्ट दोपहर का भोजन परोसा गया। शिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीबा खान ने कहा कि “पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को समय-समय पर ऐसी मौज-मस्ती भरी गतिविधियों की भी आवश्यकता होती है, जिससे उनमें उत्साह और ऊर्जा बनी रहती है।”
पिकनिक के अंत में बच्चों ने सामूहिक नृत्य कर दिन को यादगार बना दिया। सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था
बच्चों के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शीबा खान एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस।

*पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से आपसी कलह और …

error: Content is protected !!