*समर कैंप में बच्चों ने सीखी बॉक्सिंग और ताइक्वांडो की कला*
*बॉक्सिंग: “समर कैंप में छात्रों ने सीखी बॉक्सिंग की दमदार तकनीकें।”*
*ताइक्वांडो: “ताइक्वांडो से बच्चों में बढ़ा आत्मविश्वास और अनुशासन।”*
बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में चल रहे समर कैंप में बच्चों को खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ आत्मरक्षा की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। इस विशेष शिविरके तीसरे दिन बॉक्सिंग और ताइक्वांडो की कक्षाएं आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं।बॉक्सिंग कोच विश्वदीपक शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों ने पंचिंग तकनीक, डिफेंस मूव्स और फुटवर्क सीखा। वहीं, ताइक्वांडो प्रशिक्षक रवीना ने बच्चों को किकिंग तकनीक, संतुलन और मानसिक एकाग्रता की ट्रेनिंग दी। समर कैंप में भाग लेने वाले छात्रों ने कहा कि ये गतिविधियाँ न केवल उन्हें शारीरिक रूप से मज़बूत बना रही हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा रही हैं। स्कूल के डॉयरेक्टर वी. पी. सिंह ने कहा कि बॉक्सिंग कैप हमारे छात्रों के लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था। इससे न केवल उन्हें महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में मदद मिली बल्कि उन्हें अनुशासन और एकाग्रता के मूल्य भी सिखाए गए। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि, “हमारा मानना है कि ताइक्वांडो केवल शारीरिक प्रशिक्षण के बारे में नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण जीवन मूल्यों को स्थापित करने के बारे में भी है। इस मार्शल आर्ट के माध्यम से सीखते और बढ़ते हुए छात्रों का उत्साह और समर्पण देखना अद्भुत है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने छात्रों की भागीदारी और स्कूल समुदाय पर कार्यक्रम के सकारात्मक प्रभाव पर गर्व व्यक्त किया।इस अवसर पर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, रूबी मौर्य, आर. डी. शर्मा, अंकित राठौर, मुनीश शर्मा, आकांक्षा गौतम प्रशांत सिंह, विशेष चौहान, दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा, ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव, रूमा सक्सेना, विश्वदीपक शर्मा (पी.टी.आई.) रवीना (पी. टी. आई.) अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, अमन सिंह, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ़्शीन सिद्दीकी, रंजना राठौर, दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया पटेल, निशा सलमानी रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, अर्शी सैफी, विदित राघव, तनुष्का माहेश्वरी शालिनी शर्मा और प्रिंस परमार उपस्थित रहें।