Breaking News

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु 26 मई से ब्लॉकों में लगेंगे शिविर

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु 26 मई से ब्लॉकों में लगेंगे शिविर
बदायूँ: 23 मई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण (ट्राईसाईकिल, बैशाखी, स्मार्ट केन, श्रवण यंत्र एवं व्हीलचेअर आदि) निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हे वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में कोई भी सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुआ हो, वह अपने विकास खण्ड मुख्यालय में आयोजित होेने वाले शिविर में अपना चिन्हांकन व पंजीकरण करा सकते है।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक जगत में 26 मई 2025 (सोमवार), बिसौली में 27 मई(मंगलवार), वजीरगंज में 28 मई (बुधवार), आसफपुर में 29 मई(बृहस्पतिवार), कादरचौक में 30 मई(शुक्रवार), उझानी में 31 मई (शनिवार), सलारपुर में 02 जून(सोमवार), इस्लामनगर में 03 जून(मंगलवार), उसांवा में 04 जून(बुधवार), समरेर में 05 जून(बृहस्पतिवार), अम्बियापुर में 06 जून(शुक्रवार), सहसवान में 09 जून(सोमवार), दातागंज में 10 जून (मंगलवार), म्याऊ में 11 जून (बुधवार), दहगंवा में 12 जून 2025(बृहस्पतिवार) को शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन स्वंय विभागीय पोर्टल www.divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। पंजीकरण हेतु दिव्यांगजन को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र (वर्षिक आय शहरी क्षेत्र में 56460 रुपए व ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपए से अधिक न हो) व चिकित्सा अधिकारी का संस्तुति प्रमाण पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।
—–

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

किसान दिवस में फार्मर रजिस्ट्री कराने पर दिया जोर, योजनाओं की दी जानकारी

किसान दिवस में फार्मर रजिस्ट्री कराने पर दिया जोर, योजनाओं की दी जानकारी बदायूँ: 21 …

error: Content is protected !!