बदायूं। शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी व विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को तहसील दातागंज के ग्राम सैजनी में निर्माणाधीन महिला पीएसी बटालियन का जिलाधिकारी अवनीश राय व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रोजेक्ट के मॉडल का भी गहनता से अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी व विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर सिंह ने निरीक्षण के दौरान पाया कि अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा आवासीय भवनों के शेष कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा ताकि जल्द से जल्द इसकी हैंडओवर की प्रक्रिया को कराया जा सके। उन्होंने महिला पीएसी बटालियन के भौतिक सत्यापन के दौरान वित्तीय स्थिति की जानकारी भी ली।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि महिला पीएसी बटालियन के अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है यह करीब 95 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आवासीय भवनों के शेष निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है। यह कार्य 219 करोड रुपए में कराए जाने हैं, कुल 267 करोड रुपए के आवासीय भवनों का निर्माण कराया जाना है। लगभग 35 प्रतिशत कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, कंसल्टेंट शेखर सचान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
