Breaking News

डीएम की अध्यक्षता में थाना मूसाझाग में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने थाना मूसाझाग में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए आमजन से बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 06 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनका गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।
शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करते रहे तथा छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी उच्च अधिकारियों को दें ताकि समय रहते उसका निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है इससे किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाने में जो भी फरियादी आता है उसको गंभीरतापूर्वक सुना जाए तथा शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है। इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी निस्तारण में आवश्यक है।
उन्होंने राजस्व व भूमि सम्बंधी मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के सम्मुख निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

नोडल अधिकारी ने किया महिला पीएसी बटालियन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

बदायूं। शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी व विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर सिंह …

error: Content is protected !!