> *अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बदायूँ द्वारा आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन, बदायूँ स्थित आर0टी0सी बैरक, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।*
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के0के0 सरोज द्वारा पुलिस लाइन बदायूँ में आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आर0टी0सी बैरक, कैन्टीन, भोजनालय, चिकित्सालय, शौचालय, स्नानघऱ एवं रिक्रूट आरक्षियों के अध्ययन / प्रशिक्षण एवं शिक्षण कक्ष की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह एवं आरटीसी/जेटीसी प्रभारी राजेन्द्र पुण्डीर, आरटीसी/जेटीसी इंस्ट्रक्टर उपस्थित रहे ।
