Breaking News

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2025-26 की पहली पी.टी.एम. संपन्न हुई

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2025-26 की पहली पी.टी.एम. संपन्न हुई

शनिवार, दिनांक 24 मई 2025 को लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2025-26 की पहली पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (पी.टी.एम.) का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 70% अभिभावकगणों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर अभिभावकों ने शिक्षकों से संवाद स्थापित कर अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास एवं सह-पाठ्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों ने प्रत्येक छात्र के समग्र विकास में अभिभावकों की भूमिका को सराहा और उनके निरंतर सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा संवादात्मक एवं सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित किया गया, जिससे छात्र हित में प्रभावी निर्णय लिए जा सकें। इस अवसर पर विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक देखा और सराहा।

प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी ने अभिभावकों को विद्यालय की आगामी शैक्षणिक योजनाओं एवं नवाचारों से अवगत कराया तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

इस गरिमामयी अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक श्री तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका श्रीमती छवी शर्मा एवं श्रीमती रीता शर्मा, शैक्षिक निदेशक श्री देवव्रत त्रिवेदी तथा प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

जुमा नमाज को सकुशल संपन्न कराया

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में बदायूं पुलिस द्वारा जुमा …

error: Content is protected !!