नई दिल्ली ओपन इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप में ध्वनि ने प्राप्त किया पांचवां स्थान
सहसवान: द्वितीय नईदिल्ली ओपन इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप में सहसवान की ध्वनि माहेश्वरी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। ध्वनि ने रैपिड और बिल्टिज चैंपियनशिप के नौ नौ राउंड में खेलते हुए रैपिड में अपने एज ग्रुप में पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन आईएनए स्टेडियम दिल्ली में सारा फाउंडेशन की ओर से कराया गया था। इसमें 750 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। ध्वनि की इस उपलब्धि पर उनको सारा फाउंडेशन और एआईसीएफ की ओर से सम्मानित किया गया। ध्वनि के प्रदर्शन को देखकर कई रेटेड और टाइटलड खिलाड़ियों ने उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि ध्वनि नगर के मुहल्ला बजरिया निवासी बर्तन व्यवसायी अनिल बाबू माहेश्वरी की पौत्री और अंसुम माहेश्वरी की पुत्री हैं। ध्वनि की उपलब्धि पर नगर के लोगों ने खुशी जाहिर की है।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं