उच्च प्राथमिक विद्यालय सैंडोली में समर कैंप का पांचवा दिन बच्चों ने योग व्यायाम किया
बिसौली बदायूं उच्च प्राथमिक विद्यालय सैंडोली में समर कैंप के पांचवें दिन बच्चों ने योगासन और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नौशाद अली ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को योग व्यायाम वॉल पेंटिंग गीत संगीत नृत्य के साथ-साथ स्काउट गाइड भी की शिक्षा दी गई पढ़ाई से हटकर कुछ अलग सीखने को लेकर विद्यालय के बच्चों में एजुकेट गर्ल्स के द्वारा बालिकाओं को बाल सभा के माध्यम से 10 कौशल भी सिखाए गए थे एजुकेट गर्ल्स ने पढ़ाई के क्षेत्र में बालिकाओं को विकसित करने का काम किया है मैं एजुकेट गर्ल्स का धन्यवाद देता हूं इसके फील्ड कोऑर्डिनेटर अंटूसिंह और टीम बालिका अभिषेक ठाकुर बीपीओ ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर अमित चतुर्वेदी यह सभी लोग विद्यालय में आकर एजुकेट गर्ल्स संस्था के द्वारा बालिकाओं को समय-समय पर खेल और गीत सीखते हैं इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक नौशाद अली और अनुदेशक शारीरिक शिक्षा पीटीआई विजेंद्र पाल सिंह सुषमा पाली शिक्षामित्र इसी मौके पर समर कैंप आदि लोग उपस्थित रहे
