Breaking News

उच्च प्राथमिक विद्यालय सैंडोली में समर कैंप का पांचवा दिन बच्चों ने योग व्यायाम किया

उच्च प्राथमिक विद्यालय सैंडोली में समर कैंप का पांचवा दिन बच्चों ने योग व्यायाम किया
बिसौली बदायूं उच्च प्राथमिक विद्यालय सैंडोली में समर कैंप के पांचवें दिन बच्चों ने योगासन और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नौशाद अली ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को योग व्यायाम वॉल पेंटिंग गीत संगीत नृत्य के साथ-साथ स्काउट गाइड भी की शिक्षा दी गई पढ़ाई से हटकर कुछ अलग सीखने को लेकर विद्यालय के बच्चों में एजुकेट गर्ल्स के द्वारा बालिकाओं को बाल सभा के माध्यम से 10 कौशल भी सिखाए गए थे एजुकेट गर्ल्स ने पढ़ाई के क्षेत्र में बालिकाओं को विकसित करने का काम किया है मैं एजुकेट गर्ल्स का धन्यवाद देता हूं इसके फील्ड कोऑर्डिनेटर अंटूसिंह और टीम बालिका अभिषेक ठाकुर बीपीओ ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर अमित चतुर्वेदी यह सभी लोग विद्यालय में आकर एजुकेट गर्ल्स संस्था के द्वारा बालिकाओं को समय-समय पर खेल और गीत सीखते हैं इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक नौशाद अली और अनुदेशक शारीरिक शिक्षा पीटीआई विजेंद्र पाल सिंह सुषमा पाली शिक्षामित्र इसी मौके पर समर कैंप आदि लोग उपस्थित रहे

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बीआरसी केंद्र पर अवैध वसूली का लगाया आरोप

बीआरसी केंद्र पर अवैध वसूली का लगाया आरोप आधार ऑपरेटर को नहीं हटाया गया तो …

error: Content is protected !!