Breaking News

समर कैंप: बच्चों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडौल में किया पौधारोपण

समर कैंप: बच्चों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडौल में किया पौधारोपण

बिल्सी अंबियापुर विकास क्षेत्र के ग्राम पिंडौल में खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश के नेतृत्व में चल रहे समर कैंप के पंचम दिवस में अनेक खेलो का प्रशिक्षण शिक्षामित्र द्वारा दिया जा रहा है इस समर कैंप में छात्र-छात्राओं का चहुमुखी विकास की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है वैसे तो 20 मई से ग्रीष्म अवकाश हो चुका है लेकिन जूनियर की कक्षाओं में समर कैंप लगाए जा रहे हैं इसी संदर्भ में उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडौल में भी समर कैंप का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है प्रातः 7:00 बजे ईश्वर की वंदना से शुरू हुआ समर कैंप योग व्यायाम के साथ साथ छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण किया और उसके बाद हरबेरियम फाइल तैयार की तथा कैरम बोर्ड भी खेल खेला बच्चों का खेल खेल में मानसिक विकास शारीरिक विकास और बौद्धिक विकास शिक्षामित्र प्रशिक्षको द्वारा किया जा रहा है समर कैंप में छात्र-छात्राओं को जलपान की व्यवस्था एमडीएम के रूप में की जा रही है तथा राष्ट्रगान के साथ समर कैंप का समापन हुआ समर कैंप का संचालन शिक्षामित्र राजेश गुप्ता एवं मुकेश कुमार द्वारा किया जा रहा है

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

गोरखपुर रेंज के डीआईजी आनंद सुरेश्वर राव कुलकर्णी हटाए गए

UP 5 IPS TRANSFER गोरखपुर रेंज के डीआईजी आनंद सुरेश्वर राव कुलकर्णी हटाए गए आनंद …

error: Content is protected !!