Badaun थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आमगांव में एक व्यक्ति मनोज पटेल पुत्र चिरौंजीलाल नि0 ग्राम आमगांव की गर्दन पर धारदार हथियार से मारकर हत्या की घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा परिजनों से वार्तालाप कर घटना की संक्षिप्त जानकारी ली गयी। मृतक के पिता चिरौंजीलाल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर गांव के ही दो व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 03 टीमें गठित कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी सिविल लाइन, सर्विलांस/एसओजी एवं फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर मौजूद है।
