बड़ी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का स्थापना दिवस
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का स्थापना दिवस उझानी रोड स्थित सिंह हवेली में केक काटकर मनाया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने आज ही के दिन संगठन की नींव रखी थी।जिसमें जिले के कोने-कोने से आए प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रिक मीडिया के पत्रकारों ने सहभागिता रही मंच का संचालन जिला प्रभारी दिनेश सिंह ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा द्वारा की गई जिन्होंने वर्तमान समय में पत्रकार के आगे आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की पत्रकारों को यह सुझाव भी दिया की पत्रकारिता के अलावा अपना अन्य व्यवसाय भी अवश्य करें। जिला संरक्षक प्रवेश राठौर ने नए पत्रकार साथियो को पहचान पत्र वितरण करें तत्पश्चात उपाध्यक्ष संजीव पटेल ने कई मुख्य बिंदुओं पर अपने विचार रखें महासचिव अनवर खान ने प्रशासन के साथ अपना समन्वय बनाए रखने को कहा जिससे पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से जन समाज की समस्याओं को खत्म करने का प्रयास कर सके। जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा ने कहा खबर चलाने से पहले संबंधित अधिकारी का वर्जन जरूर लें। खबर प्रकाशित करने पर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है। या किसी प्रकार का कोई दवाव आता है तो उसके लिए संगठन जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।लेकिन किसी प्रकार के अनुचित कार्यों में अपनी संलिप्तता कभी न होने दे सत्य की लड़ाई लड़े और सही व्यक्ति की ही मदद करें। इस अवसर पर सौरभ गुप्ता,आकाश तोमर, सचिन बाबू, सालिम रियाज,अवनी गुप्ता, विनीत वर्मा, मनीष कांत, मुकेश, तुफैल अहमद,शकील भारती,आनंद प्रकाश, व अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।