जल संकट से जूझ रही पूरी दुनियां, अनदेखी और बर्वादी न करें : संजीव
बदायूं : गांधी नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर भारत स्काउट गाइड और इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप के तत्वावधान में चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर के 16 वें दिन जारी रहा। स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में राहगीरों और यात्रियों को ई-रिक्शा, टैंपो और बसों में जाकर शीतल जल पिलाया।
स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि पूरी दुनियां जल संकट से जूझ रही है। जल की अनदेखी और बर्बादी ने पृथ्वी और प्राणियों को संकट में डाल दिया है। नदियों में बहती निर्मल धारा और कुओं का जल विलुप्त सा हो गया है। नलों, टंकियों से भी दूर हो जाएगा। भावी पीढ़ी और अस्तित्व को बचाने के लिए जल की बर्बादी रोकना ही होगा।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि युवा शक्ति, सामर्थ्य और श्रेष्ठ ज्ञान को सही दिशा लगाएं तो समाज में अद्भुत परिवर्तन संभव है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और तकनीकी क्षेत्रों में नई क्रांति ला सकते हैं।
डीटीसी पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने तपती धूप में राहगीरों और यात्रियों को शीतल जल पिलाया और उनकी प्यास बुझाई।
इस मौके पर शिक्षक मुकेश बाबू शर्मा, मोहम्मद परवेज अख्तर, इंदू, अलीशा, जोया, रानी, अनाइजा, आरीवा, प्रशांत सक्सेना, सागर, रचित बाबू, रूपम भारती, रूपेश, प्रिया, आस्था सागर, सोनम कश्यप, अर्पिता कश्यप, हिमांशु, मोहिनी मौर्य, रोशनी यादव, वर्षा, सचिन पाल आदि मौजूद रहे।