Breaking News

अचानक नीम का पेड़ गिरने से राहगीर बाल – बाल बचे

अचानक नीम का पेड़ गिरने से राहगीर बाल – बाल बचे , आसफपुर से हरदासपुर लिंक मार्ग बाधित रहा
आसफपुर – उत्तर प्रदेश बदायूं के विकास खंड आसफपुर से बिसौली मार्ग पर स्थित एक नीम का पेड़ बीते बुधवार को सुबह के समय अचानक फटकर सड़क पर गिर गया जिससे आसफपुर से हादसपुर , दबतोरी लिंक मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा ।
यह आकस्मिक वाकिया बीते बुधवार सुबह के दरम्यान का बताया जा रहा है ।
हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों को परेशानी नहीं होना चाहिए।

बिसौली। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने अपने कार्यालय में जन समस्याओं को सुनते हुए उनका …

error: Content is protected !!