Breaking News

विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत उपकेन्द्रों पर मजिस्ट्रेट नामित

विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत उपकेन्द्रों पर मजिस्ट्रेट नामित
बदायूँ: 28 मई। पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में सरकार द्वारा किए जा रहे रिफॉर्म्स के दृष्टिगत जनपद में विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाये रखने एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अवनीश राय ने जनपद की समस्त तहसीलों पर सम्बंधित उप जिला मजिस्ट्रेट व नगर बदायूँ में नगर मजिस्ट्रेट को उनके क्षेत्र में अवस्थित विद्युत उपकेन्द्रों पर मजिस्ट्रेट नामित किया हैं।
जिलाधिकारी ने नामित मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों एवं 132 केवी व 220 केवी विद्युत उपकेंद्रों पर भ्रमणशील रहते हुए विद्युत आपूर्ति की सतत निगरानी एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएं। विद्युत वितरण खण्डों पर अन्य विभागों के अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अन्य अधिकारियों की 08-08 घण्टे की ड्यूटी भी लगाई गई है।
इसके अतिरिक्त, यह भी निर्देशित किया गया है कि विद्युत उपकेंद्रों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों के उपकेंद्रों का निरीक्षण कर शासन एवं राजस्व विभाग तथा पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।
—–

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

टेंट एसोसिएशन ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा*

*टेंट एसोसिएशन ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा* जोगीपुरा स्थित शक्ति टैन्ट हाउस पर बदायूँ टैन्ट …

error: Content is protected !!