बदायूँ। आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बदायूँ अरुण कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंगलवार को नगर पालिका परिषद बदायूं सीमान्तर्गत जवाहरपुरी वार्ड नंबर 15 में स्थित नाला जोगेंद्र सिंह की कोठी के पीछे व छोटी ज्यारत रोड मदरसे की पुलिया से जाटव बस्ती वाले नाले की सफाई एक बड़ी जेसीबी, दो चैन एक्जीबिटर्स व सफाई कर्मचारियों के द्वारा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजीव मलिक एवं केशव गंगवार द्वारा कराई जा रही है। जिसका समय-समय पर नगर मजिस्ट्रेट/अधिशासी अधिकारी द्वारा भी पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
Check Also
नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!
*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …