Breaking News

डीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को डायट स्थित कंपोजिट विद्यालय में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने नवीन नामांकन वाले बच्चों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण किया व स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल चलो अभियान 01 से 15 जुलाई तक चलेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाएं विद्यालयों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने व गुरुजनों व माता-पिता का आदर करने तथा प्रत्येक दिन विद्यालय आने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विद्यालय को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही मध्यान्ह भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 136 बच्चे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को आज विशेष भोजन हलवा व पुरी आदि भोजन में परोसा गया तथा फल भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक प्रियंका चौधरी, डायट के प्राचार्य राकेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय संघ के कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी सहित अन्य अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!