Breaking News

यूपी सरकार हर मुद्दे पर विफल, नवजवानों को छला जा रहा : विनीत कुशवाहा

समाजवादी पार्टी का पीडीए जागरूकता अभियान

लखनऊ /गोरखपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा “छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान” की कल 9 अगस्त से पूरे प्रदेश में शुरुआत हुई। गोरखपुर में इस कार्यक्रम के प्रभारी समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनीत कुशवाहा जी ने कल बेतियाहाता गोरखपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर इस कार्यक्रम का आगाज किया।
इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के यूथ संगठन, समाजवादी युवजन सभा, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, समाजवादी लोहिया वाहिनी, समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी व यूथ के प्रदेश कार्यकारिणी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पूर्व के यूथ के लीडर्स व छात्र नेता बैठक में शामिल रहे।
इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने कहा की वर्तमान सरकार हर मुद्दे पर विफल है। नौजवानों को छला जा रहा है।
जब भर्ती निकलती है तो पेपर आउट हो जाता है। आज स्कूल की फीस की वृद्धि हो रही है। कॉपी किताब का रेट बढ़ रहा है जिस पर सरकार कोई लगाम नहीं लग पा रही है। जनता को लूटने वाली कंपनियों से चंदा लेने का काम कर रही है। इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष डा. मोहम्मद आजम लारी व छात्र सभा के जिलाध्यक्ष संतोष मौर्य ने कहा कि वर्तमान में अगर कोई छात्र है तो उसका भविष्य अधर में लटका हुआ है क्योंकि वह जब कोई छात्र स्कूल/कॉलेज में पढ़ने जाता है तो वहां उसकी फीस जमा करने में संकट आती है। फिर किताब खरीदने में संकट है क्योंकि सब कुछ भाजपा सरकार में बहुत महंगा हो गया।
उसके बाद अगर वह पढ़ लिखकर निकलता है तो सरकारी नौकरियां नहीं है अगर सरकारी नौकरी आती भी है तो सरकार सिर्फ अपना खजाना भरने का काम करती है क्योंकि पेपर हो नहीं पता पेपर आउट हो जाता है। यही हर परीक्षा में देखने को मिल रहा है नीट जैसी बड़ी परीक्षा में भी भांधली सामने आई है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष डा.मो.आज़म लारी, लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विक्रांत उपाध्याय युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव, यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव शोएब अंसारी, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शक्ति पासवान, समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष नवाज लारी, समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अनूप यादव ईश्वर, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राहुल यादव, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र यादव हैरी, महानगर अध्यक्ष फिरदौस आलम, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अमित शाही, प्रशांत यादव, यूथ ब्रिगेड के महानगर महासचिव देवांश श्रीवास्तव, अजय मौर्य, बृजनाथ मौर्य, रामनाथ यादव, अबू नसर, सारीम खान आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!!

Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!! बिना खाद लाइसेंस के …

error: Content is protected !!