Breaking News

चीनी मिल के कर्मचारियों नें केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के नाम ज्ञापन सौंपा

महंगाई भत्ता अतिरिक्त बोनस अथवा वेतन दिए जाने की मांग की

लखनऊ। उ0प्र0 की 24 सहकारी चीनी मिल एवं आसवनियों में कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों ने महंगाई भत्ते में वृद्धि किये जाने हेतु आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी से कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे से मिलकर ज्ञापन सौंपा।  
ज्ञापन में कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि चीनी मिलों की वित्तीय स्थिति, गन्ना मूल्य, चीनी मूल्य तथा चीनी विक्रय आदि का शासन एवं संघ स्तर से निर्णय लिया जाता है। इसमें चीनी मिलों में कार्यरत कर्मचारियों का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है। चीनी मिल में कार्यरत कर्मचारी/अधिकारियों का चीनी मिलों का कुशल संचालन एवं अच्छे परिणाम प्राप्त करना होता है। महंगाई भत्ता कोई अतिरिक्त बोनस अथवा भत्ता नही है, यह वेतन का भाग है। मिल समिति पूर्व से ही अपने स्तर से महंगाई भत्ते को वहन करती रही है। वर्तमान मे भी सभी चीनी मिलें अपने संसाधनों से महंगाई भत्ता दे सकती है। इस मद हेतु शासन से कोई वित्तीय सहायता की आवश्यकता नहीं पडेगी।
उन्होंने ज्ञापन में अनुरोध किया कि सहकारी चीनी मिलों एवं आसवनियों में कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों को महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत जारी करने हेतु अपने स्तर से प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल संघ लि0 लखनऊ को निर्देशित करने की कृपा करे ताकि कर्मचारी/अधिकारी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ मिलों का संचालन कर सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल कर सके।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!!

Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!! बिना खाद लाइसेंस के …

error: Content is protected !!