Breaking News

पांचवें दिन शिक्षकों व कर्मचारियों नें काली पट्टी बांध कर विरोध जताया

आगामी 26 को सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन

लखनऊ। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञ ने बताया कि नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर देश भर के शिक्षकों व कर्मचारियों ने लगातार (2से 6सितम्बर तक )पांच दिन काली पट्टी बांध कर काम किया और मा0प्रधानमंत्री जी से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की।
एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि एनएमओपीएस के आह्वान पर पूरे देश का शिक्षक,कर्मी, डॉक्टर ,नर्स , ऑर्डिनेंस , लेखपाल ,सफाई कर्मचारी सहित सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों ने भारत सरकार से यूपीएस व एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर अपनी बात को पूरे देश मे लोकतांत्रिक ढंग से रखकर एक मिसाल पेश की है। इसलिए प्रधानमंत्री पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों व शिक्षकों को सामाजिक सुरक्षा की राहत दें।
श्री बन्धु ने बताया कि 15 सितंबर को एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होगी और आगामी प्रोग्राम को तय किया जाएगा। 26 सितंबर को पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर एनपीएस/यूपीएस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
एनएमओपीएस के राष्ट्रीय सचिव अमरीक सिंह ने कहा कि लगातार पांच दिन रेलवे सहित सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये काली पट्टी बांधकर देशव्यापी मिसाल पेश की है कि अब कर्मचारी व शिक्षक अपने अधिकार को लेकर रहेगा उसके लिये उसे चाहे कितना भी संघर्ष करना पड़े। वह संघर्ष से पीछे नही हटेगा। राष्ट्रीय सचिव डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है देश का कोई भी कोना अभियान से अछूता नहीं रहा है। देश भर के कर्मचारियों व शिक्षकों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर अपनी एकजुटता को प्रदर्शित किया है।
एनएमओपीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वितेश खांडेकर ने कहा कि अगर सरकार ने पुरानी पेंशन चुनावों से पहले बहाल नहीं की तो आने वाले चुनावों में वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाल कराई जाएगी। महाराष्ट्र ,जम्मू कश्मीर व हरियाणा चुनाव में इसका बेहद असर देखने को मिलेगा।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!