Breaking News

टीएमयू डेंटल के प्रो. (डॉ.) प्रदीप तांगडे और डॉ. अंकिता जैन थाइलैंड कॉन्फ्रेंस में लेंगे भाग

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) प्रदीप तांगडे और वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन इंटरनेशलन एसोसिएशन ऑफ पब्लिक हैल्थ एंड डेंटिस्ट्री- आईएपीएचडी की ओर से थाइलैंड में आयोजित फर्स्ट इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे। नेशनल टू ग्लोबल ओरल हैल्थ- वाइंडनिंग द होरिजन पर 12 सितंबर से हो रही यह चार दिनी कॉन्फेंस बैंकॉक, थाइलैंड में होगी। कॉन्फ्रेंस में प्रो. प्रदीप तांगडे और डॉ. अंकिता जैन एक सेशन की अध्यक्षता भी करेंगे। प्रिंसिपल प्रो. प्रदीप तांगडे इफीकेसी ऑफ त्रिफला एक्सट्रेक्ट ममूका हनी एंड क्लोरहैक्सिडिन माउथ वॉश अगेन प्लाक अक्यूमलेशन एंड जिंजाइवल इम्फलामेंशन अमंग अंडरग्रेजुएट्स: ए रेंडमाइज़ क्लीनिकल ट्रायल, जबकि वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन इफेक्टिवनेस ऑफ कैल्शियम फॉस्फेट डीसेंसेटाइजिंग एजेंट इन डेंटल हाइपरसेंसेविटी ओवर 24 वीक्स ऑफ क्लीनिकल इवेल्यूएशन पर अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
थम्मासैट यूनिवर्सिटी, थाइलैंड की ओर से आयोजित कॉन्फ्रेंस में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया- डीसीआई के प्रेसीडेंट डॉ. दिब्येंदु मजूमदार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कॉन्फ्रेंस में टीएमयू के प्रो. तांगडे और डॉ. अंकिता के संग-संग 250 जाने-माने डेंटल प्रोफेशनल्स भाग ले रहे है। उल्लेखनीय है, प्रो. तांगडे और डॉ. अंकिता दूसरी बार इंटरनेशनल कॉन्फेंस में रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे। प्रो. तांगडे 2018 और डॉ. अंकिता 2019 में बैकॉक की ही इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शिरकत कर चुके हैं। प्रो. तांगडे के अब तक 1255, जबकि डॉ. अंकिता के 1215 साइटेंशन हो चुके हैं। टीएमयू डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल प्रो. प्रदीप तांगडे के 40 इंटरनेशनल और 148 नेशनल रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं। डॉ. अंकिता के नाम 66 इंटरनेशनल और 128 नेशनल रिसर्च पेपर दर्ज हैं। प्रो. (डॉ.) प्रदीप तांगडें की 15, डॉ. अंकिता की तीन बुक्स जर्मनी से प्रकाशित हैं। साथ ही प्रो. (डॉ.) प्रदीप तांगडे के एक पेटेंट और डॉ. अंकिता के तीन पेटेंट भी शामिल हैं।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

बेहटा गुंसाई में ग्रामीणों ने निकाला कैंडिल मार्च

बेहटा गुंसाई में ग्रामीणों ने निकाला कैंडिल मार्च बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई …

error: Content is protected !!