Breaking News

सोशल मीडिया बुरा मालिक, लेकिन अच्छा सेवक

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर इंडियन नालेज सिस्टम- आईकेएस की ओर से एचीविंग एक्सीलेंस थ्रू सेल्फ एक्सप्लोरेशन पर आयोजित एक्सपर्ट टाक में बोले जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर एवम् आईआईटी, रूड़की के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. नवनीत अरोड़ा

जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर एवम् आईआईटी, रूड़की के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. (डॉ.) नवनीत अरोड़ा ने कहा, हमारी खुशी की कुंजी हमारे भीतर ही है। उन्होंने दो वीडियो से स्टुडेंट्स को यह समझाने की कोशिश की, भले ही हमने बहुत भौतिक प्रगति हासिल कर ली है, लेकिन खुशी का सूचकांक गिर रहा है। परिवार टूट रहे हैं। अवसाद और हताशा बढ़ रही है। आत्महत्या की दर बढ़ रही है। यह सब इसलिए है क्योंकि हम खुद से बहुत दूर हो गए हैं। हम बस बिना परिणाम जाने भौतिक दुनिया को पाने की दौड़ में शामिल हैं। वे युवाओं के ऐसे आधुनिकीकरण से बहुत चिंतित थे, जो केवल अपमानजनक संस्कृति और खराब ड्रेसिंग सेंस पर आधारित है। उन्होंने बताया कि परिवार जैसी संस्थाएं केवल मजबूत मूल्यों की दीवारों के भीतर ही बरकरार रह सकती हैं। प्रो. अरोड़ा बोले, सोशल मीडिया एक बुरा मालिक है, लेकिन एक अच्छा सेवक है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं या आप सोशल मीडिया को खुद का उपयोग करने देते हैं। उन्होंने स्टुडेंट्स से कहा, आप अपनी कमियों को रोज़ एक कापी पर लिखिए और उसे दूर करने का प्रयास कीजिए। एक दिन खुद महसूस करेंगे कि आप सकारात्मक ऊर्जा से भर गए है। बात-बात में अपशब्दों को बोलना, नशा करने जैसी बुरी आदतें ही देश की सभ्यता और संस्कृति को तोड़ने का कार्य करती है। प्रो. अरोड़ा ने दो वीडियो के माध्यम से स्टुडेंट्स को जागरूक करने का प्रयास किया। प्रो. नवनीत तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर इंडियन नालेज सिस्टम- आईकेएस की ओर से एचीविंग एक्सीलेंस थ्रू सेल्फ एक्सप्लोरेशन पर आयोजित एक्सपर्ट टाक में बतौर एक्सपर्ट बोल रहे थे।
इससे पहले प्रो. नवनीत अरोड़ा के संग-संग एक्सपर्ट श्री राजेश रमानी, टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन, ज्वाइंट रजिस्ट्रार- जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. अलका अग्रवाल, आदि ने ऑडी में मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके एक्सपर्ट टाक का शुभारम्भ किया। सभी अतिथियों का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अंत में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एक्सपर्ट श्री राजेश रमानी ने कहा, उत्कृष्ट जीवन हम सबका का लक्ष्य है, जो बिना योजना के नहीं हो सकता है। जब सपना टूटता है तो व्यक्ति ही नहीं टूटता, बल्कि देश टूटता है। हमें खुद के निर्माण के संग-संग देश के निर्माण में भी योगदान देना चाहिए। ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा, व्यक्ति अपना आत्मचिंतन करके ही खुद में सुधार कर सकता है। आप समझदार हैं तो अच्छा बनने का प्रयास कीजिए। व्यवहार ही आप का दर्पण है। नशा सभी बुराइयों का मूल है। एक्सपर्ट टाक का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। एक्सपर्ट टाक में डॉ. विवेक पाठक, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री अर्पित चौधरी, डॉ. दीप्तोनल बनर्जी, सुगंधा जैन, श्री रोहन बाबू, श्री शंकर मिस छवि, मिस राशि, मिस भावना, मिस पायल के संग-संग सीसीएसआईटी और पैरा मेडिकल के छात्र-छात्रांए शामिल रहे। संचालन आईकेएस की फैकल्टी डॉ. अमीषा सिंह ने किया।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

बेहटा गुंसाई में ग्रामीणों ने निकाला कैंडिल मार्च

बेहटा गुंसाई में ग्रामीणों ने निकाला कैंडिल मार्च बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई …

error: Content is protected !!