Breaking News

टीएमयू कैनुलेशन वर्कशॉप में निखरे हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स

इन्फ्यूजन नर्सेज सोसाइटी- आईएनएस और पॉली मेडीक्योर के सहयोग से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आयोजित कैनुलेशन थैरेपी पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन, 70 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स वितरित

मुरादाबाद। इन्फ्यूजन नर्सेज सोसाइटी और पॉली मेडीक्योर की मदद से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एवम् रिसर्च सेंटर में कैनुलेशन थैरेपी पर एडवांस वर्कशॉप में वक्ताओं ने कैनुलेशन थैरेपी में चुनौतियों से निपटने के लिए हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स को व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया। वर्कशॉप में मैनक्विन का उपयोग करके एक इंटरैक्टिव हैंड्स-ऑन अभ्यास सत्र भी हुआ। अंत में नर्सिंग की डीन सुश्री सुभाषिनी और टीएमयू अस्पताल प्रशासक डॉ. स्वप्निल दीक्षित ने 70 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। हॉस्पिटल के निदेशक श्री अजय गर्ग ने उम्मीद जताई, यह वर्कशॉप हमारे हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के लिए मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही बोले, ऐसी और वर्कशॉप्स भविष्य में भी प्रस्तावित हैं। उल्लेखनीय है, इस वर्कशॉप का महत्व इसी से लगाया जा सकता है,वर्कशॉप के सभी प्रतिभागियों को यूपी नर्सिंग काउंसिल की ओर से 04 क्रेडिट भी मिलेंगे।
वर्कशॉप में कैनुलेशन रखरखाव और देखभाल सत्र से हुई, जिसका नेतृत्व संक्रमण नियंत्रण नर्स सुश्री देवांशी सक्सेना ने किया। उन्होंने कैनुलेशन के दौरान जटिलताओं को कम करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल पर जोर दिया। इसके बाद सुश्री पम्मी जेम्स, सुश्री ज्योति सक्सेना, सुश्री गुलशन फातिमा, सुश्री रश्मि और सुश्री रिहाना के संग-संग संक्रमण नियंत्रण नर्स टीम ने जागरूकता प्ले भी प्रस्तुत किया । इस लघु नाटक में उचित कैनुलेशन तकनीकों और संक्रमण की रोकथाम के उपायों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।दूसरे सत्र का संचालन टीएमयू अस्पताल के गुणवत्ता प्रबंधक श्री शालीन कुमार ने किया।वर्कशॉप का समापन मैनक्विन का उपयोग करके एक इंटरैक्टिव हैंड्स-ऑन अभ्यास सत्र के साथ हुआ, जिसमें नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ और फैकल्टी को विशेषज्ञ की देखरेख में अपने कैनुलेशन कौशल को निखारने का मौका मिला। वर्कशॉप में पॉली मेडीक्योर की ओर से श्री सुमित सिंह, नर्सिंग के प्रो. जितेंद्र सिंह की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

बेहटा गुंसाई में ग्रामीणों ने निकाला कैंडिल मार्च

बेहटा गुंसाई में ग्रामीणों ने निकाला कैंडिल मार्च बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई …

error: Content is protected !!