Breaking News

मुकेश अम्बानी फिर टाॅप रईस बने

एशिया के टॉप रईसों की लिस्ट में पिछले दिनों से उठा-पटक जारी है। पिछले साल दुनिया के टॉप रईसों में शामिल लोगों में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी टॉप लूजर बने थे लेकिन इस साल की शुरुआत से उनकी स्थिति ही बदल गई। उन्होंने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रिलाइंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया था लेकिन अब फिर ये रूतबा मुकेश अंबानी ने वापस पा लिया है।

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच अमीरों की सूची में स्थिति की रेस साफ-साफ नजर आ रही है। यह रेस रोज नए मोड़ भी ले रही है। अभी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज गौतम अडानी के सिर पर सजा ही था कि 24 घंटे में उन्हें हुए नुकसान के कारण वे दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में दो पायदान नीचे आ गए। इसके बाद मुकेश अंबानी ने फिर से अपना खोया हुआ रूतबा वापस पाकर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

गौतम अडानी के शेयरों में जोरदार उछाल सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया जो उन्होंने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में लिया। कोर्ट के फैसले के कारण अडानी की नेटवर्थ शनिवार को 97.6 अरब डॉलर पहुंच गई थी। लेकिन रविवार को उन्हें करीब 3.09 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। जिसके बाद वे अमीरों की सूची में दो पायदान नीचे आ गए। अब वे 14वें पायदान पर हैं। फ्रेंकोइस बेटेकोर्ट मेयर्स नाम अरबपति भी उनसे एक पायदान आगे चल रहे हैं। गौतम अडानी भले ही दुनिया के टॉप रईसों की सूची में दो पायदान नीचे आ गए हो। लेकिन इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कमाई के मामले में वे सबसे आगे चल रहे हैं। साल के पहले सप्ताह में ही उन्होंने 10.2 अरब डॉलर की संपत्ति कमाई। मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने नेटवर्थ में करीब 3 अरब डॉलर का फासला है।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

पहलगाम में आतंकी नरसंहार के विरोध में भाकियू चढूनी ने श्रद्धांजलि दी

पहलगाम में आतंकी नरसंहार के विरोध में भाकियू चढूनी ने श्रद्धांजलि दी बदायूं सोमवार को …

error: Content is protected !!