Breaking News

वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

बिसौली। संविलियन विद्यालय गंदरोली विकास क्षेत्र बिसौली में शारदा संगोष्ठी, परीक्षाफल /पुस्तक वितरण एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्र.अ. उरमान सिंह द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को परीक्षाफल व उपहार देकर सम्मानित व उंनके अभिभावकों का भी स्वागत करते हुए बच्चों को विभाग द्वारा प्रेषित निशुल्क पाठ्य पुस्तके भी वितरित की गई। आगंतुक कार्यक्रम अध्यक्ष, मुख्य अतिथि को भी स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह, उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अतिथियों व अभिभावकों के समक्ष मनमोहक स्वागत गीत, स्कूल चलो अभियान आधारित प्रस्तुति दी गई।खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त व कक्षा उतीर्ण बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उंनको अनिवार्य रूप से कक्षा 9 में 100 प्रतिशत नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया साथ ही स्टाफ को विद्यालय निपुण होने की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रभाकर सक्सेना व शम्मी कुमार गुप्ता द्वारा विद्यालय में किए जा रहे नवाचार आदि से अतिथियो को परिचित कराया एवं उपस्थित अभिभावकों से नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजने का आहावन किया।कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ प्रभाकर सक्सेना, शम्मी कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अलका, संजय कुमार, सुरेंद्र आदि अभिभावक उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

ग्राम पंचायत विकास योजना व मॉडल ग्रामों पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बदायूँ। जनपद के विकास भवन सभागार में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, समस्त खंड विकास अधिकारियों, …

error: Content is protected !!