Breaking News

बिल्सी के भक्तों ने मंगला देवी मंदिर पर कराया भंडारा

बिल्सी के भक्तों ने मंगला देवी मंदिर पर कराया भंडारा

बिल्सी। रविवार को नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी माता मंगला देवी के भक्तों ने वजीरगंज स्थित देवी मंदिर पर पहुंच कर एक विशाल भंडारा कराया। जिसका प्रसाद पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताते है कि भक्तों ने यहां सबसे पहले माता रानी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद माता रानी को प्रसाद से भोग लगाकर कन्याओं को सहभोज कराया। उसके बाद भंडारा शुरु किया गया। माता रानी का प्रसाद पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त बताते है कि जो व्यक्ति माता रानी के शरण में सच्ची श्रध्दा के साथ अपनी मनोकामना लेकर आता है। माता रानी उसकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करती है। इस मौके पर लालाबाबू देवल, नीरज कुमार, गोविंद देवल, अभिषेक देवल, रितिक देवल, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!

*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …

error: Content is protected !!