Breaking News

नेक बनने के लिए भजन करें : तृप्ति शास्त्री

नेक बनने के लिए भजन करें : तृप्ति शास्त्री

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव गुधनी में आर्य समाज के तत्वावधान में प्रज्ञा यज्ञ मंदिर पर रविवार को साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया। यज्ञ पंडित प्रश्रय आर्य ने कराया। यज्ञ के उपरांत तृप्ति शास्त्री ने कहा कि परमात्मा के उपासना का फल परमात्मा के सद्गुणों का अपने अंदर आना है। यदि ईश्वर की भक्ति करते हुए हमारे अंदर दया, करुणा, प्रेम, परोपकार, दानशीलता, विनम्रता, सत्यवादिता आदि सद्गुण नहीं आते तो हम भगवान की भक्ति नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल कामना पूर्ति के लिए की जाने वाली भक्ति भगवान को प्रिए नहीं होती। इसलिए लोगों को नेक बनने के लिए भजन करना चाहिए। इस मौके पर राकेश आर्य, ईशा आर्य, गुड्डू देवी, मोना रानी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!

*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …

error: Content is protected !!