Breaking News

कैलाश मानसरोवर सेवा समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन*

*कैलाश मानसरोवर सेवा समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन*
*********************************

👉 *प्रदेश के कैलाश यात्रियों का सम्मान*

*लखनऊ*। कैलाश मानसरोवर सेवा समिति द्वारा आज अलीगंज नया हनुमान मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी, उ.प्र.के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मुख्य सलाहकार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा उ0प्र0 के विभिन्न शहरों से आए कैलाश मानसरोवर यात्रियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया।

महावीर ट्रस्ट के सचिव राकेश कुमार पांडेय ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि कैलाशियों की उपस्थिति से एकीकृत शिव मंदिर के निर्माण में आध्यात्मिक मदद होगी।

भजन संध्या संध्या की प्रस्तुति संस्कृति विभाग उ0 प्र0 शासन के सौजन्य से आए विजय अग्निहोत्री व फोटोग्राफ्स अपने लिए की टीम ने गणेश वंदना ‘‘गाइए गणपति जगवंदन‘‘ से शुभारंभ किया फिर प्रभु राम की स्तुति करते हुए ‘‘रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम’’ एवं शिव स्तुति विनीता जयसवाल ने “हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के आयोजन में के के सिंह, आशुतोष अग्रवाल, डॉ.आर एस भदौरिया, एमपी पाठक, सेवा निवृत्त ए पी एस निंबाड़िया, बेचूराम, डॉ. नित्यानंद दुबे, विनय सक्सेना, संजय तिवारी, अनिल तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष के के सिंह ने सभी अतिथियों, कलाकारों, कैलाश यात्रियों तथा अलीगंज महावीर ट्रस्ट की प्रबंधन समिति का विशेष आभार व्यक्त करते हुए सूचित किया कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा ₹ 1 लाख प्रति यात्री का अनुदान एवं सम्मान किया जाता रहा। अब करोना काल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रधानमंत्री के प्रयत्नों से शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बेहटा गुंसाई में ग्रामीणों ने निकाला कैंडिल मार्च

बेहटा गुंसाई में ग्रामीणों ने निकाला कैंडिल मार्च बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई …

error: Content is protected !!