Breaking News

भूमि विवाद को लेकर मारपीट, चार पर हुई रिपोर्ट

भूमि विवाद को लेकर मारपीट, चार पर हुई रिपोर्ट

बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव रिसौली में भूमि विवाद को लेकर पांच अप्रैल को हुई मारपीट की घटना में सोमवार को पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी सूरजपाल पुत्र नेकसू ने पुलिस को बताया कि उसकी जगह अम्बेडकर पार्क के पास में है, दिनांक पांच अप्रैल की दोपहर मोहल्ले के ही निवासी पप्पू पुत्र रामपाल, अजय पुत्र जगतपाल, वीरेश पुत्र राजाराम, होरीलाल पुत्र मोरसिंह लोग उस जगह पहुँचे गए और बोले यह सारी जगह हमारी है। इसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। गाँव के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच आकर मामले को शांत करा दिया। उसी रात जमीनी विवाद को लेकर उपरोक्त लोगों ने सूरजपाल और उनकी भाभी अमरवती के साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गए। इलाज के बाद उन्होनें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस की। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

देव स्थान पर सुंदर कांड का आयोजन किया गया , विशाल भंडारे में भारी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

देव स्थान पर सुंदर कांड का आयोजन किया गया , विशाल भंडारे में भारी श्रद्धालुओं …

error: Content is protected !!