Breaking News

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पहलगाम के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पहलगाम के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक श्री तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका श्रीमती छवी शर्मा एवं श्रीमती रीता शर्मा तथा प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक, विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य शामिल हुए। इसके उपरांत शहीदों के सम्मान में विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित किए गए और पुष्प अर्पित किए गए।
प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी ने अपने संबोधन में कहा, “ऐसे कायराना हमले मानवता पर एक गहरा धब्बा हैं। हमें एकजुट होकर शांति और भाईचारे का संदेश फैलाना होगा।”विद्यार्थियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रप्रेम की भावना प्रकट की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना भी था।
कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल सदैव शहीदों की स्मृति को जीवंत रखेगा और शांति एवं मानवता के संदेश को समाज में प्रसारित करता रहेगा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

शोभायात्रा एवं साईं पालकी धूमधाम से विभिन्न मार्गों से निकली।

शोभायात्रा एवं साईं पालकी धूमधाम से विभिन्न मार्गों से निकली। शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के …

error: Content is protected !!