बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने गुरुवार कोे स्टेडियम बदायूँ में खेल अवस्थापनाओं के जीर्णाेद्वार व अन्य कराए जा रहे कार्यांे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको के अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्याें में अद्योमानक निर्माण सामग्री का प्रयोग न हो। निर्माण कार्याें में किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा अन्यथा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कार्याें की गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। अनुमन्य स्वीकृति के अनुरूप ही निर्माण कार्य कराए जाएं।
जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उनके संज्ञान में आया कि निर्माण कार्याें हेतु 977.82 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। वर्तमान में बालीवॉल कोर्ट, परिसर से पानी की निकासी हेतु नाली का निर्माण व मल्टीपरपज हॉल के जीर्णाेद्वार व आर्चरी शेड, क्रिकेट की दो पिच, का निर्माण कार्य प्रगति में है। जिसको पूर्ण करने की समय सीमा फरवरी 2026 है।
इस अवसर पर सीडीओ केशव कुमार, कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के अभियंता आदि मौजूद रहे।
